Search

August 1, 2025 3:16 am

तालझारी रेलवे स्टेशन के समीप से थाना पुलिस ने अज्ञात शव को किया बरामद,शव की पहचान नहीं हुई

तालझारी से अरुण चौधरी की खबर।

संवाददाता तालझारी :-तालझारी थाना पुलिस द्वारा तालझारी रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक से शुक्रवार कि सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की शव को बरामद किया है वहीं उक्त मामले को लेकर तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू ने बताया कि साहिबगंज- बरहरवा मुख्य रेलखंड के करणपुरातो तालझारी रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 205/2 के मेन आप रेल पटरी के बीच से थाना के एएसआई विमल कुमार सिंह ने ब्लू रंग का जींस, नारंगी रंग का फूल सट एवं काला स्वेटर पहने 35 वर्ष के लगभग का एक अज्ञात व्यक्ति की शव को बरामद किया है जिसे जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा बॉडी को 72 घंटा के लिए हस्पताल के शव गॄह में सुरक्षित रखा गया है जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand