तोफिक राज
पाकुड़ प्रखंड के नवदा पंचायत में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री उदय लखमानी ने किया l मुख्य अतिथि श्री लखमानी ने उपस्थित खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमी दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी गांव के साथ-साथ शहरों का भी लोकप्रिय खेल हैl खेल से सद्भाव के साथ साथ स्वस्थ समाज का भी निर्माण होता है lमुख्य आयोजनकर्ता पूर्व मुखिया कबीबुर रहमान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही है lयह प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति पर खेला जा रहा है lप्रतियोगिता का पहला मैच नवदा और हरिहरा के बीच खेला गया जिसमें नवदा की टीम विजयी हुई lमौके पर युवा के विधानसभा महासचिव राजिकुल आलम, पूर्व मुखिया इरशाद अली, मौदूद आलम ,जियाउल हक ,जयफुल शेख , अरब जैनुल, लड्डू, मिसबाहउल शेख, तोफिजूल शेख , बदरुलजमा, बदरे आलम ,और सैकड़ों लोग उपस्थित थे












