Search

July 27, 2025 11:50 pm

निधि द्विवेदी ने संभाला पाकुड़ एसपी का पदभार, पुलिस को मिला आधुनिक उपकरणों का तोहफा

पाकुड़: गुरुवार को पाकुड़ जिला पुलिस को एक नई एसपी मिलीं। निधि द्विवेदी ने वर्तमान एसपी प्रभात कुमार से औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला उपायुक्त (डीसी) मनीष कुमार भी उपस्थित रहे।

एसपी निधि द्विवेदी को जिले की कमान सौंपते हुए डीसी मनीष कुमार ने पुलिस मुख्यालय सहित सभी थानों के लिए नई जनरेशन के i5 कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की। इससे पुलिस कार्यप्रणाली में तकनीकी दक्षता बढ़ेगी और केस मैनेजमेंट, रिकॉर्ड संधारण जैसे कार्यों में गति आएगी।

इसके साथ ही, डीसी मनीष कुमार ने बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों को छाता एवं रेनकोट भी प्रदान किए। यह कदम पुलिस कर्मियों की सुरक्षा और सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।

नए एसपी निधि द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और जनता के साथ बेहतर समन्वय के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर