Search

July 2, 2025 12:34 am

नेशनल स्कूल प्रांगण में जांच शिविर का आयोजन किया गया।

बजरंग पंडित

आज बगानपाड़ा के नेशनल स्कूल प्रांगण में बढ़ती कोरोना को लेकर राष्ट्रिय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम पाकुड़ के अंतर्गत स्पेशल आउटरीच हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें आमजनों को सभी तरह की स्वास्थ्य जाँच इत्यादि का लाभ निःशुल्क दिया गया। जिसमें बच्चे से लेकर जवान बूढ़े महिला और बच्ची ने बारी बारी से कैम्प में उपस्थित होकर डॉक्टर एल के भगत के देखरेख में नर्स और उनके सहयोगी ने मिलकर 156 ओपीडी और 65 एनसीडी के बिभिन प्रकार के जाँच किये जैसे ब्लड शुगर, कालाजार, बीपी, हीमोग्लोबिन, एचआईवी, हेपेटाइटिस, मलेरिया जैसे जाँच किया गया। और सबों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया। वहीं आख़िर में आये कुछ महिला को दवा न मिलने के वजह से खाली हाथ भी लौटना पड़ा। इस कैम्प को सुचारू रूप से चलाने में डॉक्टर एल के भगत, एएनएम रूमी मण्डल, कुमकुम पाल, कल्पना बेशरा, लैब टेक्नीशियन मधुसूदन मण्डल, बीटीटी अंगद पांडे, शहरी सहिया शायरा बीबी, रीता देवी, तमन्ना खातून, फरीद बीबी, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर