बजरंग पंडित
कालिदास पांडे जी की प्रतिमा जल्द स्थापित कराने सहित सभी विषयों में प्राध्यापकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग , सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण की मांग , जल्द समाधान ना होने पर आंदोलन को बाध्य होगी परिषद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कुमार कालिदास मेमोरियल महाविद्यालय में महाविद्यालय इकाई के महाविद्यालय मंत्री दुलाल चंद्र दास , उपाध्यक्ष आकाश कुमार एवं गोविंद जी के नेतृत्व में महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन देकर छात्र हितों में समस्याओं के समाधान की मांग की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक बम भोला उपाध्याय एवं पूर्व जिला संयोजक एवं वर्तमान में जिला समिति के सदस्य विकास चंद्र दास उपस्थित रहे। प्राचार्य को दिए गए ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद के ज्ञापन संख्या ABVP/401/2022 में परिषद के मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर पुनः ज्ञापन देकर सभी विषयों पर कार्रवाई करने की मांग की गई जिसमें मुख्य रुप से विद्यालय में शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की उचित व्यवस्था करने , सभी विषयों में विषय वार अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई प्रारंभ करने , तथा विगत 1 वर्षों से पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय डॉक्टर सुधीर हेंब्रम की धर्मपत्नी द्वारा महाविद्यालय को दान की गई कुमार कालिदास पांडे जी की प्रतिमा को स्थापित करने एवं महाविद्यालय में स्थायी कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं उनके समस्याओं के समाधान की मांग की गई। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा सभी महाविद्यालयों में सेमेस्टर फोर की संचालित परीक्षाओं में कुमार कालिदास मेमोरियल महाविद्यालय में हो रही परीक्षा में बिना किसी प्रशासन समिति की बैठक के निर्णय के ही परीक्षा में परीक्षा के रूप में ऐसे व्यक्ति को दायित्व देना जो महाविद्यालय प्रशासन का अंग नहीं है को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन देते हुए कार्रवाई ना होने तक तालाबंदी भी की गई। नगर मंत्री सुमित पांडे के नेतृत्व में महाविद्यालय में तालाबंदी तब खत्म की गई जब प्राचार्य ने स्वयं आकर विद्यार्थी परिषद के मांग को स्वीकृत करने पर सहमति जताई।
जिला संयोजक बमभोला उपाध्याय ने बताया कि महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई के लिए अभाविप पिछले 5 वर्षों से संघर्षरत है पीजी तो दूर वर्तमान में स्नातक में भी कई विषयों में शिक्षकों की घोर कमी है। महाविद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर अब किसी तरह की कोई कमी नहीं है ऐसे में जल्द से जल्द स्नातक के सभी विषयों में शिक्षकों की उपलब्धता एवं पीजी की पढ़ाई प्रारंभ नहीं होने पर अभाविप वृहद आंदोलन पर बाध्य होगी। इस अवसर पर सुंदर कुमार, बापिन जी , पुजा कुमारी , राकी रविदास, आनंद भंडारी, सुमित सेन , विशाल ठाकुर तथा अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
