Search

July 2, 2025 12:28 am

पर्यटन स्थल के नाम से विख्यात मोतीझरना, महाराजपुर मे पहुंचने लगे सैलानी।

तालझारी से अरुण चौधरी की खबर।

संवाददाता तालझारी:-पर्यटन स्थल के नाम से विख्यात मोती झरना तालझारी प्रखंड क्षेत्र के मोतीझरना पंचायत में स्थित है चारों तरफ पहाड़ों एवं हरे भरे वादियों से घिरा यह पर्यटन स्थल यहां आने वाले सैलानियों को अपनी और आकर्षित करता है वही यहां आने वाले सैलानी यहां के मनोरम दृश्य को अपने कैमरे में कैद करते दिखे, सैलानियों को वर्ष के अंतिम एवं नए वर्ष के आने के समय में यह स्थल लुभाने लगता है. इस स्थल पर प्रतिदिन काफी संख्या में लोग आते है और पिकनिक का आनंद उठाते है. कभी नहीं सूखने वाला ऊची पहाड़ पर से तीब्र गति से गिरता हुआ वाटर फॉल और इसके गुफा के अंदर शिवलिंग मुख्य आकर्षण का केंद है.मोतीझरना की खास विशेषता की बात करें तो, सालों भर ऊंची पहाड़ से झरना का पानी तीव्र गति से गिरता है जिसे हम वाटर फॉल के नाम से भी जानते है प्रकृति का यादों अद्भुत नजारा देखने के लिए सैलानी दूर-दूर से आते है और पूजा कर प्रफुल्लित हो जाते है
सैलानियों का कहना है कि मोती झरना प्रकृति की गोद में समाया हुआ है वाटर फॉल का नजारा बहुत अच्छा लगता है ऐसा अद्भुत दृश्य कहीं देखने को नहीं मिलता है वहीं, इस गुफा में शिवलिंग है, जो दिल से मन्नत मांगने पर सारी मन्नते पूरी हो जाती है बच्चों के खेलने के लिए पार्क भी बनवाया गया है जहां, झूला, वॉच टावर, तरह-तरह के स्टेच्यू तथा बंदरों का झुंड आकर्षक का केंद्र है मोतीझरना जलप्रपात पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है वाटर फॉल ,पक्की सड़क बनाए गए मुख्य सड़क से यहां तक आने के लिए सड़क का समतलीकरण और पक्की सड़क बनाए गए है. सैलानियों का कहना है कि यहां आकर बहुत अच्छा लगता है, यहां आकर ऐसा लगता है मानों सारी थकावट दूर हो गई है. लोगों का ऐसा मानना है कि इस वाटर फॉल में स्नान करने से चर्म रोग से संबंधित सारी बीमारी खत्म हो जाती है वही मोतीझरना विकास समिति के सचिव नित्यानंद मंडल का कहना है कि वन विभाग के देखरेख में कोरोना से पूर्व मोतीझरना पर्यटक स्थल को विकसित किया गया था पर्यटकों को बैठने, बच्चों को खेलने और एनएच 80 से स्थल तक पहुंचने के लिए सुगम रास्ता बनाया गया है बीते वर्ष, हेवी रेन वाटर के कारण पहाड़ का मिट्टी मुख्य सड़क पर जमा हो गया था जिसे तत्कालीन तालझारी थाना प्रभारी कैलाश कुमार के सहयोग से हटा दिया गया था सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर तालझारी थाना को लिखित सूचना दी गई है की, बड़ा दिन एवं नए वर्ष के अवसर पर लोग यहां पिकनिक मनाने एवं घूमने अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ आते हैं जो एक भीड़ के रूप में जमा हो जाती है जिससे कभी भी झगड़ा एवं अप्रिय घटना घट सकती है भीड़ को देखते हुए यहां वर्ष के अंत से नव वर्ष के शुभ अवसर तक पुलिस बल की व्यवस्था की जाए, वही जब इस बारे में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू से सुरक्षा के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही, सुरक्षा की व्यवस्था कराई जाएगी,गस्ती टीम को देखरेख के लिए हर दिन,भेजा जा रहा है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर