Search

July 31, 2025 8:52 am

पाकुड़ ब्रह्म विद्यालय आश्रम मैं पांच दिवसीय प्रवास को पहुंचे सद्गुरु सत्यानंद महाराज

पाकुड़ शहर के माल पहाड़ी रोड हरिंडगा उच्च विद्यालय स्थित ब्रह्म विद्यालय आश्रम में परमहंस सद्गुरु सत्यानंद महाराज का पांच दिवसीय प्रवास के तहत आवागमन हुआ है आश्रम पहुंचने से पूर्व नगर की सीमा पर महात्मा ओंकारनंद महात्मा बागेश्वर नंद महात्मा मुक्तानंद के साथ-साथ सैकड़ों भक्तों ने उनका स्वागत सम्मान किया वहीं से मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से उन्हें आश्रम तक लाया गया आश्रम के मुख्य द्वार पर गाजे-बाजे के साथ भक्तों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया आश्रम सद्गुरु सत्यानंद के उपस्थित भक्तों को आशीर्वाद दिया साथ ही मौके पर प्रसाद का भी वितरण किया गया 5 दिन के प्रवास के दौरान सद्गुरु सत्यानंद महाराज के प्रवचन का लाभ भक्तों ने उठाए और भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand