Search

July 1, 2025 3:33 pm

पुलिस ने अवैध रूप से कोयला लदे दो जुगाड वाहन को किया जप्त

रिपोर्ट–धीरेन साहा

महेशपुर पुलिस ने बीते गुरुवार को गश्ती के दौरान अवैध रूप से कोयला लदे दो जुगाड़ वाहन को जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम गश्ती के दौरान थाने के एएसआई शिवानंद प्रसाद ने इंग्लिशपाड़ा के समीप महेशपुर से पश्चिम बंगाल की ओर जाते देख दोनों जुगाड़ वाहन को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। जिसके बाद एएसआई शिवानंद प्रसाद ने उससे कागजात की मांग करने पर चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया। चालकों द्वारा बताया गया कि जुगाड़ वाहन में लदे कोयले को अमडापाड़ा कोल माइंस रोड से लोड कर पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। जिसके बाद दो जुगाड़ वाहन को थाना लाया गया। वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मुरारई थाना क्षेत्र के घुसकुरा गांव निवासी नकीबुल शेख, केताबुल शेख, जसीमुद्दीन शेख को गिरफ्तार कर शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच करा कर जेल भेज दिया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर