धीरेन साहा
महेशपुर प्रखंड स्तरीय खेल का शुक्रवार को फाइनल मुकबला का आयोजन किया गया । जिसमे 16टीमों के बीच खेला गया।खेल में महेशपुर के 12 पंचायत सहित पाकुड़ ने भी हिस्सा लिया । फाइनल मुकाबला महेशपुर पंचायत एवं पाकुड़ के बीच खेला गया । जिसमे महेशपुर ने जीत हासिल की तो दूसरी ओर पाकुड़ दूसरे नंबर पर रहे ।टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम एवं मैनुद्दीन अंसारी शामिल हुए।
मुख्या अतिथियो ने दोनो टीमों को पुरुष्कृत किया साथ ही सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की ।
मौके पर सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता एवं खेल कमिटी सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे ।


