Search

July 2, 2025 4:05 am

बालू का अवैध परिवहन करते हुए पुलिस ने किया चार ट्रैक्टर जब्त



सतनाम सिंह

पाकुड़: हिरणपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू का अवैध परिचालन कर रहे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है l हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज दल बल के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले हुए थे तभी बालू लदा चार ट्रैक्टरों को जांच किया गया, तीन ट्रैक्टर को हरिनडूबा से,और एक ट्रैक्टर को बनपोखरिया से अवैध परिवहन करते हुए हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने पकड़ा,चालान नहीं रहने पर बालू लदा चारों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना लाया गया lसाथ ही इसकी सूचना जिला टास्क फोर्स और खनन विभाग को दीl जिसके बाद अग्रसर कार्रवाई की जा रही हैl

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर