Search

October 27, 2025 3:49 pm

मीर कासिम ने चौथी बार किया रक्तदान

 

तोफिक राज

पाकुड। सदर अस्पताल सोनाजोडी में इलाजरत मनिरमपुर निवासी 42 वर्षीय नुतुनजेरा बीवी, बच्चे को जन्म देने के बाद शरीर में अत्यंत खून की कमी पाई गई। फलस्वरूप डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को रक्त चढ़ाने का निर्देश दिया।मरीज के परिजनों ने रक्त की जरूरत के लिए लाइफ सेवियर्स समूह से संपर्क किया। सदस्यों ने साहबाजपुर निवासी मीर कासिम से संपर्क कियाऔर मीर कासिम ने बिना देर किए रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान किया।
रक्तदाता ने कहा यह मेरी चौथी रक्तदान है।और रक्तदान करके मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है और मैं आगे भी समय समय पर रक्तदान करता रहूंगा। मौके पर समूह के अध्यक्ष महोदय नाफिसूल आलाम, सक्रिय सदस्य नवाज़ शरीफ, सफाहद,और रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन कुमार जी मौजूद थे।WhatsApp Image 2023 01 31 at 4.50.38 PM

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर