Search

July 2, 2025 3:50 am

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देश पर दहेज मांगने वालों पर किया गया केस

धीरेन साहा

पाकुड़/महेशपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पाकुड़ के निर्देश पर वादिनी रूपेजान खातून उर्फ रूपेजान बीबी के द्वारा दायर परिवाद संख्या 448/22 के आधार पर स्थानीय थाने में पति, ससुर, सास और जेठ के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। वादी ने छोट केंदुआ गांव निवासिनी ने अपने पति दिलशाद अंसारी, ससुर जाबेर हुसैन, सितारा भानु और जेठ बबलू अंसारी पर उसके साथ शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने तथा मोटरसाइकिल खरीदने के लिए की एक लाख मांग करने और गाली गलौज करते हुए घर से भगा देने का आरोप लगाया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर