Search

July 2, 2025 12:29 am

विधायक पहुंचे दुर्घटना स्थल,लिया हालात क्या जायजा,अधिकारियों से वार्ता कर कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

साहिबगंज
बीते शुक्रवार को साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल निर्माण करा रही डिवीएल कंपनी की जहाज दुर्घटना हो गयी थी। जहाज में लदे ट्रक भी गंगा में समा गयी।उक्त दुर्घटना में गोविंदपुर धनबाद के रहने वाले ट्रक के ड्राइवर ट्रक के साथ गंगा में डूब गया थे शनिवार को राजमहल विधायक अनंत ओझा ने डिवीएल कंपनी की जहाज दुर्घटना स्थल पर पहुँच कर कंपनी के अधिकारी से घटना की जानकारी लिया।उन्होंने ने चल रहे राहत कार्य के बारे में डिवीएल कंपनी के अधिकारी भानु सिंह से जानकारी लिया।उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से गोताखोर को बुलाया गया हैं और राहत कार्य जारी है।मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने डिवीएल कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रसिडेंट मधुसूदन दे से बात करके के राहत कार्यो में तेजी लाने के लिए कहा।उन्होंने ने अनुमंडल पदाधिकारी से भी राहत कार्यो की जानकारी ली।और एनडीआरएफ कंट्रोल में दूरभाष पर बात करके राहत बचाव हेतु कहा। इस मौके पर जहाज दुर्घटना में गंगा में डूबने वाले ड्राइवर के परिजनों से विधायक ने मिला और हरसंभव मदद करने हेतु भरोसा दिलाया। पर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव,सुनील यादव,रंजन पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर