Search

July 2, 2025 12:37 am

शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल अमड़ापाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी से मुलाकात कर थाना कांड संख्या 01/22 के प्रगति को जाना।



अमर भगत

अमड़ापाड़ा:– शुक्रवार को प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालय के कार्यरत शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल अमड़ापाड़ा थाना पहुँचा। शिक्षक राजेन्द्र झा के अगुवाई में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव से मुलाकात कर थाना कांड संख्या 01/22 के प्रगति को जाना। सभी शिक्षकों से वार्ता करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस उक्त दर्ज कांड के अनुसंधान के प्रति संवेदनशील है। सभी पहलुओं पर लगातार सघन जाँच कर रही है। सभी शिक्षकों ने पुलिस से कहा कि मामले का जल्द खुलासा हो ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।उल्लेखनीय है कि बीते 31 दिसम्बर की शाम से ही एक विवाहिता अपने तीन मासूम बच्चों को छोड़ लापता हो गई है। बीते सात दिनों से लापता हुई विवाहिता के शिक्षक पति और परिजन परेशान हैं। इसी सिलसिले में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को थाना पहुंचा था।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर