रिपोर्ट– धीरेन साहा
प्रखंड के डाकबंगला परिसर में शनिवार को संथाल परगना जागवार वैसी के प्रखंड अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में वैसी के द्वारा आगामी 22 दिसंबर को संताल परगना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा कर रणनीति तैयार की गयी। साथ ही बैठक में वैसी के सदस्यों ने कहा कि खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति जल्द लागू हो, अनुसूचित क्षेत्रों में पेसा एक्ट 1996 के अनुरूप जल्द नियमावली बने और सख्ती से लागू हो, सीएनटी, एसपीटी एक्ट सख्ती से पालन हो। वही प्रखंड अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के नाम पर यहां के लोगों को सिर्फ गुमराह कर रहे हैं। वैसी के सदस्य अनिल हेंब्रम ने कहा कि समस्त आदिवासी समाज संताल परगना स्थापना दिवस को मनाने में अपना सहयोग और भागीदारी दें। मौके पर धोने मरांडी, अनिल हेम्ब्रम, सुनील किस्कु, मनोज किस्कु, खूटू सोरेन, कमलेश बास्की, बाबूलाल हेम्ब्रम, धनेश्वर हेम्ब्रम, अजय टूड सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।