Search

July 31, 2025 2:04 pm

सड़क दुर्घटना से तीन व्यक्ति हुआ घायल

रिपोर्ट– धीरेन साहा

महेशपुर पाकुड़िया मुख्य सड़क के सीलमपुर गांव के समीप रविवार देर शाम को बाइक और साइकिल के साथ सीधी टक्कर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के पाईकर थाना अंतर्गत रुद्रनगर गांव निवासी विश्वजीत भुईमालि, जोगाई गांव निवासी होगोल माल, सहदेव माल सीलमपुर गांव की ओर से मजदूरी का काम कर लौट रहा था। इसी दौरान सीलमपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल के साथ सीधी टक्कर हो गयी। जिससे साइकिल सवार व्यक्ति को उसके परिजनों ने पश्चिम बंगाल मुरारई अस्पताल इलाज के लिये ले गए। वही महेशपुर पुलिस को सूचना मिलते ही थाने के एएसआई रामकुमार मेहता दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचकर अन्य तीन घायलों को सीएचसी महेशपुर पहुँचाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand