Search

October 15, 2025 2:09 am

सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक हेलमेट सीट बेल्ट नहीं लगाने पर की गई चिंता

सतनाम सिंह

जनवरी से जुलाई तक 44 दुर्घटना में 36 लोगों की मौत, उपायुक्त ने जताया खेद

पाकुड़। आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग वाहन चालक नहीं कर रहे हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु दर भी बढ़ रही है । 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे द्वारा बाईक एवं अन्य वाहन के विरुद्ध जांच अभियान तेजी से चलाने हेतु पुलिस एवं परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के बीच जागरूकता अभियान चलने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटना होने के पश्चात पोस्टमार्टम रिपोर्ट लिखने में हो रही देरी का निवारण तुरंत करें ऐसा नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी । उपायुक्त ने कहा कि गोल्डन ऑवर में सड़क दुर्घटना मे घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जान बचाई जा सकती है। उपायुक्त ने सभी कर्मियों को हेलमेट पहनने का निर्देश दिया है। उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम अंतर्गत दंड की राशि वसूली की जाएगी ।

नो हेलमेट नो एंट्री

उन्होंने कहा कि नो हेलमेट नो एंट्री जैसा सभी अपने कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए जिससे कि आमजनों के बीच इसका एक अच्छा मैसेज जाए। साथ ही एवं राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग एवं राजकीय पथ निर्माण विभाग को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया । जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक के द्वारा बताया गया की जनवरी 2023 से जुलाई 2023 तक 44 सड़क दुर्घटना हुआ जिसमें 36 लोगों की मृत्यु हुई। उपायुक्त ने इस मृत्यु दर पर बहुत ही खेद व्यक्त करते हुए इसमें कमी लाने हेतु जिला के सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया ।उपायुक्त ने ओवरलोड को लेकर परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दो पहिया,तीन पहिया एवं बड़े वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।मोटर वाहन जनहित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को सहायता करने तथा सुनहरा घंटा में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्तियों को प्रोत्साहित करते हुए 5000 रुपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू की गई है ।इसको लेकर हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की जरूरत बल दिया गया ।मौके पर पुलिस अधीक्षक,अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी, महेशपुर एसडीपीओ, सभी अंचलाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ,जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन समेत अन्य उपस्थित थे।

IMG 20230819 WA0049 1

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर