पाकुड़। स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और भारतीय गणराज्य के संस्थापक स्व सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार तथा पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मंसारूल हक की अगुआई में कांग्रेस भवन, पाकुड़ में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।मौके पर सेमीनुल इस्लाम, अफजल हुसैन, गुलाम अहमद, मुख्तार हुसैन, असद हुसैन, शाहीन परवेज, अवधेश झा, नलिन मिश्रा, अर्धेंदु शेखर गांगुली, नवीन कुमार सिंह, बेलाल शेख, मो येहदीन शेख, हैदर अली, रामविलास महतो, आबिद अंसारी, मिथुन मरांडी, लड्डू शेख, आसिफ इकबाल, सलीम शेख, अनारूल शेख, सज्जाद मेहना, मोतीउर रहमान, नईम शेख, अमीरूल शेख आदि मौजूद थे।
