Search

July 2, 2025 12:37 am

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर परिषद ने चलाया जागरूकता अभियान

राजकुमार भगत

पाकुड़। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर परिषद पाकुड द्वारा सोमवार को नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कई दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया।नप के द्वारा किए गये इस छापामारी में छोटे मोटे सब्जी, फल, खुदरा दुकान, स्टेशनरी दुकानों में प्लास्टिक के थैलों के उपयोग को लेकर जांच की गयी। एवं लगभग 2 किलो प्लास्टिक का थैला बरामद किया गया। पाकुड़ नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव ने बताया कि अगर कोई प्रतिष्ठान या व्यक्ति सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई किये जाने का प्रावधान है। नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य मार्ग, बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों में प्लास्टिक बैन को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बताया कि पॉलीथिन के थैलों, थर्मोकोल की थाली-कटोरी के इस्तेमाल करने पर रोक है। अगर कोई प्रतिष्ठान या व्यक्ति सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी। इस मौके पर नगर प्रबंधक रोहित गुप्ता, संजय राय योगेंद्र भगत शुभम पराशर एवं मो० शमशेर टीम के द्वारा छापेमारी अभियान में शामिल थे।
नगर परिषद पाकुड़ ने आमजनों से अपील कि की वे बाजार जाते समय कपड़ा से बना थैला अपने साथ रखे एवं प्लास्टिक कैरी बैग व्यवहार करने वाले की सूचना नगर परिषद पाकुड़ कार्यालय को उपलब्ध कराये। जिससे नगर परिषद पाकुड़ क्षेत्र पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त हो सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर