पाकुड़िया ( पाकुड़ ) :- मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर 14-15 जनवरी को पाकुड़िया प्रखंड के राजपोखर पंचायत अंतर्गत सिदपुर गरम कुंड में आयोजित होने वाले गरमपानी मेला की तैयारियां जोरशोर से शुुरु हो गयी हैै । मेले में पाकुड़िया प्रखंड सहित दूर दूर से आदिवासी सफाहोड़ धर्मगुरुओं के साथ साथ उनके हजारों शिष्य मकरसंक्रांति के अवसर पर इस पवित्र कुंड में पहुँचेगे और आस्था की डुबकी लगाकर अपने अपने आराध्य देवो की सामूहिक पूजा आराधना करेेंगे । इधर यहाँँ लगनेवाली मेला परिसर में मीना बाजार ,विभिन्न तरह के तारामाची , संथाली जात्रा, ओपेरा , सर्कस , बुगिबूगी डांस, रंग बिरंगी मिठाइयों की दुकानें , लोहे एवं लकड़ी से बने सामानों की दुकाने सहित अन्य मनोरंजन के साधन सजने लगे है । मेले में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर मेला कमिटी सहित पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जाने की तैयारी चल रही है । कड़ाके की ठंढ को देखते हुए मेला परिसर में जगह जगह अलाव की ब्यवस्था की माँग प्रशासन से की गयी है, अग्निशमन वाहन , पानी टंकी द्वारा पेेयजल सुविधा , प्राथमिक चिकित्सा शिविर आदि का इंतजाम में प्रशासन लगी है । बहरहाल मेले को लेकर महिलाएं , बच्चे , बड़े सभी का उत्साह चरम पर देखा जा रहा है । इस उपलक्ष्य में हिन्दू समुदाय के लोगो द्वारा तिल ,गुड़ से निर्मित मिष्टान्न एवं चूड़ा का लाड़ू की भी तैयारी कर ली गयी है ।

