Search

July 31, 2025 2:04 pm

सीएचसी पाकुड़िया में 20 महिलाओं का किया गया सफल बंध्याकरण

मृत्युंजय कुमार

पाकुड़िया संवाददाता पाकुडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार की महत्वाकांक्षी परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 20 महिलाओं का निःशुल्क बंध्याकरण ऑपरेशन निश्चेतक डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह की अगुवाई में सर्जन डॉ पंकज कुमार विराजी के द्वारा शनिवार को किया गया। इस दौरान प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवो से पहुंची महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। इसके तुरंत बाद ही महिलाओं को सभी जरूरी दवा एवं अन्य सामग्री का भी मुफ्त बितरण किया गया। मौके पर ही सभी लाभार्थियों को उनके खाते में दो हजार रुपये और उत्प्रेरकों को तीन तीन सौ रुपया करके सभी के संबंधित खातों में हस्तांतरित किया गया । मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अभय कुमार, डॉ गंगा शंकर शाह,  डॉ ए एच मंजर सहित ए एन एम बसंती टुडू ,धने देहरी,अनुपम रोनडा, मंजू लता हेमरोम, पिंकी शीला टुडू,बबीता कुमारी,ज्योत्स्ना मुर्मू, कल्पना कुमारी, शीला कुमारी, सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे । चिकित्सक प्रभारी डॉ अभय कुमार यादव ने बताया कि यहां नियमित रूप से बंध्याकरण किया जाता है। एवं जरूरतमंदों को इसका लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand