Search

July 31, 2025 1:02 pm

सोनिया गांधी के 76 वें जन्मदिन के अवसर पर पाकुड़ सदर अस्पताल मे गरीब एवं असहाय मरीजों के बीच फल एवं ब्रेड का वितरण किया l

रिपोर्टिंग- अविनाश मंडल

पाकुड़/पाकुड़ में आज भारत जोड़ो यात्रा के लिट्टीपाड़ा विधानसभा प्रभारी उदय लखमानी ने सोनिया गांधी के 76 वें जन्मदिन के अवसर पर पाकुड़ सदर अस्पताल मे गरीब एवं असहाय मरीजों के बीच फल एवं ब्रेड का वितरण किया l साथ ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को दी जा रही दवाइयों एवं पोषाहार की जानकारी ली। उदय लखमानी ने सोनिया गांधी के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने एवं स्वस्थ जीवन की कामना की l उदय लखमानी ने कहा कि सोनिया गांधी त्याग की मूर्ति हैं। lउन्हें कभी पद का लालच नहीं रहा 2004 में केन्द्र मे जब यूपीए की सरकार बन रही थी तो यूपीए के सभी सांसदों ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का आग्रह किया था लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं किया l इसी त्याग के बल पर एक विश्वसनीय ताकतवर नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई l मौके पर पाकुड़ जिला कांग्रेस सचिव कृष्णा यादव,जिला परिषद सदस्य मंजुला हाँसदा,चीफ इनरोलर सोनू आलम,बाबुपुर मुखिया जन्तु सोरेन, इनरोलर मोफ़िज अंसारी,कालू सोरेन,मन्सार शेख,मिस्बाहुल शेख सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे l

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand