Search

October 15, 2025 1:31 am

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निकाली गई रैली

लिट्टीपाड़ा पाकुड़

प्रशांत मंडल

सोमवार को प्रखंड लिट्टीपाड़ा में आजादी के 76 वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर झण्डा अभियान के जागरूकता हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार के नेत्तृत्व में रेली निकाली गई। इस दौरान राजकीयकृत उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित नागरिकों द्वारा प्रखंड कार्यालय लिट्टीपाड़ा से लिट्टीपाड़ा चौक एवं ग्राम होते हुए प्रखंड परिसर स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल तक भारत माता की जय घोष लगाते हुए पुनः प्रखंड कार्यालय पहुंचा। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव 76 वें वर्ष का मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुऐ 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक सभी गृह स्वामियों को अपने-अपने घरों में झंडा फहराने का अपील किया। मौके पर प्रखंड पंचायत पदाधिकारी के.सी. दास, प्रखंड समन्वयक हसनैन अंसारी, इकरामुल अंसारी,कुंदन कुमार, विद्यासागर कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे

IMG 20230814 WA0102
IMG 20230814 WA0103

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर