Search

July 2, 2025 12:27 am

हाई कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की किया हुआ सारा सामान को खुद पाकुड़िया पुलिस ने आरोपी के घर पहुंचाया

सतनाम सिंह

पाकुड़/पाकुड़िया थाना कांड संख्या 60/22 के फरार आरोपी पाकुड़िया निवासी शिव शंकर भगत के घर पर विगत 28 नवंबर को पाकुड़िया पुलिस ने कुड़की जब्ती के बाद घर के सामानों को पाकुड़िया थाना ले गई थी।इधर झारखंड हाई कोर्ट ने पुलिस की इस कारवाई को अदालत की अवमानना करार देते हुए सभी सामानों को वापस करने का आदेश दिए थे। इधर कुड़की की कार्यवाई में जब्त कर पाकुड़िया थाना लाए गए सभी सामानों को पाकुड़िया पुलिस द्वारा गुरुवार को समाचार प्रेषण तक आरोपी शिवशंकर भगत के घर ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों में लाद कर घर वापस पहुंचाया जा रहा था।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर