Search

October 27, 2025 12:41 pm

अल्पसंख्यक बंधुओं को पार्टी में विधिवत सदस्यता ग्रहण कराई गई

 

तोफिक राज की रिपोर्ट पाकुड़।

पाकुड़।भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में गंधाईपुर मंडल अध्यक्ष मनोरंजन सरकार के नेतृत्व में दर्जनों अल्पसंख्यक ने भाजपा का दामन थामा। जिला अध्यक्ष अमृत पांडे ने गंधाईपुर मंडल के तारानगर पंचायत से आए अल्पसंख्यक बंधुओं को पार्टी में विधिवत सदस्यता ग्रहण कराई।इस अवसर पर पूर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीरा प्रवीण सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सादेकुल आलम, नगर अध्यक्ष पंकज साह की उपस्थिति रही। जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय ने तारानगर पंचायत के सफीकुल शेख, युनुस शेख, रईस शेख, हबीबुर्रहमान बदरुल दूजा, मोजीबुर रहमान सहित दर्जनों अल्पसंख्यक बंधुओं के भाजपा परिवार में आने पर सभी अल्पसंख्यक बंधुओं का अभिनंदन किया। जिला अध्यक्ष अमृत पांडे ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में आस्था व्यक्त करने वाले सभी लोगों का भाजपा परिवार में वह स्वागत अभिनंदन करते हैं, साथ ही यह भी विश्वास जताते हैं कि वह भाजपा को मजबूत करने का काम करेंगे।आज दुनिया में भारत की पहचान मांगने वालों में नहीं अपितु देने वालों में बन रही है। प्रधानमंत्री व उनकी सरकार का हर छोटा से छोटा निर्णय देश के गरीबों, किसानो व युवाओं के लिए समर्पित रहा है। यह बात बिलकुल सही है कि मोदी सरकार में अब तक जितनी भी योजनाएं आयी है वह समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए ही बनी है। पाकुड़ के पूर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता ने नए सदस्यों का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र को लेकर भारत को विश्व गुरु बनाने निकल पड़े हैं और इस अभियान में अल्पसंख्यक समाज के लोगों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीरा प्रवीण सिंह ने भी अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव वहां तक पहुंचाने के लिए कार्य करना होगा।इस सदस्यता अभियान में गुमानी शेख, फोटिक शेख शमशुल जोहा, मईमूर शेख,जियाउल शेख,इमाम हुसैन रहमत शेख, कबातुल्लाह शेख, रफीक शेख, हेफिजुल शेख, आस मोहम्मद, मेहरूल शेख, नेसू शेख, उमर फारूक, जुलास शेख, रियाजुल हक, सुदामा हुसैन, इमाम शेख, आशादूर शेख, हबीबुर रहमत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

WhatsApp Image 2023 01 30 at 5.26.58 PM WhatsApp Image 2023 01 30 at 5.26.57 PM 1 WhatsApp Image 2023 01 30 at 5.26.57 PM WhatsApp Image 2023 01 30 at 5.26.56 PM

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर