Search

November 19, 2025 12:58 am

19 पंचायत सचिवों की सेवा संपुष्टि, 8 को MACP का लाभ, उपायुक्त ने कहा, पंचायत सचिव ग्रामीण प्रशासन की रीढ़

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों की सेवा संपुष्टि एवं MACP (Modified Assured Career Progression) से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायती राज कार्यालय अंतर्गत 19 पंचायत सचिवों की सेवा संपुष्टि की गई, जबकि 8 पंचायत सचिवों को MACP का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने इस अवसर पर कहा कि पंचायत सचिव ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ हैं। उनके सेवा संबंधी मामलों का समय पर निष्पादन अत्यंत आवश्यक है, ताकि विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता, दक्षता और गति बनी रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत सचिवों से जुड़े सभी लंबित सेवा मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए तथा पात्र कर्मियों को नियमों के अनुरूप सभी लाभ समय पर प्रदान किए जाएं। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता त्रिभुवन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर