Search

October 14, 2025 11:03 am

एथलेटिक्स और फुटबॉल टैलेंट हंट ट्रायल 2025 का आगाज़, युवाओं में दिखा जोश।

पाकुड़ | जिले के बैंक कॉलोनी स्टेडियम में गुरुवार को एथलेटिक्स और फुटबॉल के लिए टैलेंट हंट ट्रायल 2025 की जोरदार शुरुआत हुई। ट्रायल में शामिल होने पहुंचे सैकड़ों युवा खिलाड़ियों (लड़के व लड़कियाँ) ने मैदान पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों का उत्साह देखने लायक रहा। इस आयोजन का मकसद जिले की नई खेल प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें निखारकर भविष्य के बड़े मंचों तक पहुँचाना है। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार और जिला खेल समन्वयक विवेक रजक मौजूद रहे। जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने कहा, यह ट्रायल न सिर्फ युवाओं को मंच दे रहा है, बल्कि जिले के खेल विकास की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।

खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और जुनून।

ट्रायल में युवाओं में घबराहट और आत्मविश्वास का अनोखा मिश्रण नजर आया। पंजीकरण फॉर्म लेकर लाइन में खड़े खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। प्रशिक्षकों ने हर प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखी और खिलाड़ियों को सुधार के लिए जरूरी सुझाव दिए।
एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह और प्रशिक्षकगण अक्षय बाउरी, अंकिता रॉय, श्यामल सोरेन, संजय कुमार भगत, उजय रॉय, प्रोन्नति रानी दास समेत अन्य खेल प्रेमियों की भूमिका आयोजन को सफल बनाने में अहम रही। एक वरिष्ठ कोच ने कहा कि आज जिन खिलाड़ियों को हमने देखा है, वही भविष्य में जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे। यह ट्रायल अगली पीढ़ी के बेहतरीन एथलीट तैयार करेगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर