राजकुमार भगत
पाकुड़ । दुर्गा नंद झा,को क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक संथाल परगना प्रमंडल दुमका का प्रभार ग्रहण करने पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पाकुड़ जिलाध्यक्ष विश्वनाथ पंडित जी एंव झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव मिथिलेश कुमार , पाकुड़ ने दुमका स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मालूम हो कि श्री झा पूर्व में पाकुड़ जिला शिक्षा अधीक्षक के रूप में सेवा दे चुके हैं। उन्हें क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक संथाल परगना बनाए जाने पर शिक्षा प्रेमियों में खुशी है। झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव राम रंजन सिंह, जिला अध्यक्ष गेब्रियल मुर्मू, जिला सचिव राजकुमार भगत, एवं संगठन के समस्त प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड सचिव ने भी खुशी जाहिर की है।