Search

October 27, 2025 6:27 pm

गंगाजल से शीघ्र शहरी जलापूर्ति झारखंड सरकार का वादा-अर्धेन्दु गांगुली

बजरंग पंडित

पाकुड़: नगर परिषद का कार्यकाल पूरा हो चुका है सामने चुनाव है इसके मद्देनजर नगर परिषद के अध्यक्ष अपने कार्यों की उपलब्धियां गिना रही हैं। इनमें कुछ कार्य का प्रचार भ्रामक एवं सत्य से दूर है ज्ञात हो कि 2011 में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अर्धेन्दु शेखर गांगुली का कार्यकाल के समय तत्कालीन नगर विकास मंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा गंगाजल से पाकुड के निवासियों को शहरी जलापूर्ति की व्यवस्था करने का निर्णय लिया था और उसके लिए शिलान्यास भी किया गया था।कांग्रेस जिला महासचिव अर्धेन्दु गांगुली ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद पाकुड़ के कार्यकाल में उक्त जलापूर्ति योजना हेतु किसी तरह का प्रयास नहीं किया गया। इस शहरी जलापूर्ति योजना को क्रियान्वित कराने में सक्रिय रूप से झामुमो कार्यकर्ता की भी भूमिका रही। गठबंधन की सरकार बनने के बाद स्थानीय विधायक सह ग्रामीण मंत्री आलमगीर आलम द्वारा शहरी जलापूर्ति योजना का विस्तार पूर्वक माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को याद दिलाते हुए उसे क्रियान्वित करने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए इससे क्रियान्वित हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया ताकि पाकुड शहरी क्षेत्र में सुचारू रूप से जलापूर्ति किया जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर