Search

February 8, 2025 5:20 am

चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बजरंग पंडित

पाकुड़। पाकुड़ पुलिस ने चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त केरामत शेख (पिता – अलताब शेख), ग्राम चापाडांगा, थाना नगर, जिला पाकुड़ का निवासी है। उसे थाना पाकुड़ (मु0) में दर्ज कांड संख्या 257/2024, धारा 305(बी) बी0एन0एस0 के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त को चोरी की गई सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल (नंबर JH16E-3001) के साथ पकड़ा गया। यह मोटरसाइकिल 17 दिसंबर 2024 को वादी मुकलेशुर (पिता – हलीम शेख), ग्राम सितेशनगर, थाना पाकुड़ के घर के बाहर से चोरी हो गई थी। मुकलेशुर के आवेदन पर ही कांड दर्ज किया गया था और पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आज, 26 दिसंबर 2024 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर