Search

July 1, 2025 7:14 pm

छात्र छात्राओं को सिद्धो-कान्हु पार्क पाकुड़ में औद्योगिक भ्रमण कराया गया।

तोफिक राज की रिपोर्ट पाकुड़।

पाकुड़। पाकुड़ प्रखंड के आजना पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय अंजना पाकुड़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार के आदेशानुसार पर्यटन एवं आतिथ्य के छात्र-छात्राओं को सिद्धो-कान्हु पार्क पाकुड़ में औद्योगिक भ्रमण कराया गया । उक्त भ्रमण की प्रतिनिधित्व पर्यटन एवं अतिथि शिक्षक दीपक पंडित ने किया। पार्क में स्थित मार्टीलो टावर के बारे में विस्तार रूप से शिक्षक दीपक पंडित के द्वारा विद्यार्थीयों को जानकारी दिया गया ।
पर्यटन का उद्देश्य
इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन को विकसित करना एवं बढ़ावा देना, पाकुड़ पर्यटन स्थल की महत्ता एवं गुणवत्ता को बरक़रार रखना एवं उपलब्ध पर्यटन सुविधाओं एवं सेवाओं का विस्तार करना है ताकि इस क्षेत्र का आर्थिक विकास हो सके।
क्या है मार्टीलो टावर
1855 के संताल विद्रोह का एक मात्र स्थापत्य है पाकुड़ का मार्टेलो टावर, ब्रिटिश प्रशासन और रेलवे के अफसरों तथा पाकुड़ के जमींदार को विद्रोहियों के आक्रमण से बचाने के लिए एक रात में इस टावर का निर्माण किया गया था। तीस फूट ऊंचे इस टावर के अलावा कोई ऐसा स्थापत्य नहीं है, जो इस विद्रोह का प्रतीक हो, किंतु इस टावर के साथ न्याय नहीं हुआ। अव्वल तो करीब डेढ़ सौ साल तक इसकी उपेक्षा की गयी, न तो पाकुड़ प्रशासन ने इसकी सुधि ली, न बिहार सरकार ने, झारखंड अलग राज्य बनने के कई साल बाद इसके सौंदर्यीकरण की चिंता स्थानीय प्रशासन को हुई और सीमेंट-कंक्रीट की भाषा समझने वाली मेधा ने इसे ऐसा लुक दे दिया, जिसमें इसकी ऐतिहासिकता खत्म हो गयी, जबकि होना यह चाहिए था कि इतिहास बोध के साथ पुरातत्व विभाग इस काम को करता।
भ्रमण के दौरान शिक्षक के द्वारा दिया गया जानकारी से छात्र -छात्राएं काफ़ी उत्साहित दिखे।उक्त भ्रमण में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर हुसैन आईसीटी इंस्ट्रक्टर सुमन पांडे एवं सूचना प्रौद्योगिकी के शिक्षक शमीम अंसारी शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर