1439 परीक्षार्थियों ने लिया भाग,मात्र 6 छात्र रहे अनुपस्थित।
राजकुमार भगत
पाकुड़। मंगलवार को झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित माध्यमिक परीक्षा पाकुड़ जिले के 21 परीक्षा केदो में आईआईटी अदर्श वोकेशनल विषयों की परीक्षा कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण संपन्न होने के समाचार हैं। प्रथम दिन की प्रथम पाली में माध्यमिक की परीक्षा स – समय सीसीटीवी के निगरानी में प्रारंभ की गई। परीक्षा में कुल 1445 में 1439 छात्र सम्मिलित हुए जबकि मात्र 6 छात्र अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली के परीक्षा में आर के उच्च विद्यालय पाकुड़िया में 56 छात्र, उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय पाकुड़िया में 153 छात्र, अपग्रेड हाई स्कूल चौकीसाल पाकुड़िया में 0, आर के प्लस टू उच्च विद्यालय महेशपुर में 96 छात्र , संत स्तनीयुलस उच्च विद्यालय हाथीमारा में 193 छात्र, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गड़बड़ी महेशपुर में 0, प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल बड़कियारी महेशपुर में 0, आर के प्लस टू उच्च विद्यालय अमड़ापाड़ा में 0, कन्या मध्य विद्यालय अमड़ापाड़ा में 74 छात्र,आर के प्लस टू उच्च विद्यालय लिट्टीपाड़ा में 36 छात्र, अपग्रेड हाई स्कूल कारियोडीह लिट्टीपाड़ा में 135 छात्र, आर के प्लस टू विद्यालय हिरणपुर में 110 छात्र , बालक मध्य विद्यालय हिरणपुर में 11छात्र , संत मारिया गोरेटट्टी कन्या मध्य विद्यालय तोडाई हिरणपुर में 181छात्र, सी एम स्कूल का एक्सीलेंस राज प्लस टू विद्यालय में 66 छात्र, पीएमश्री प्लस टू हरिनडंगा उच्च विद्यालय पाकुड़ में 0, सी एम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल पाकुड़ 0, जिदतो बालिका उच्च विद्यालय पाकुड़ में 0 छात्र, पीएमश्री मध्य विद्यालय धनुष पूजा पाकुड़ में 0 छात्र,केकेएम कॉलेज पाकुड़ में 233 छात्र, तथा पाकुड़ पॉलिटेक्निक पाकुड़ में 97 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। किसी भी परीक्षा केंद्र में किसी भी छात्र को निष्कासित नहीं किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूरती ने प्रथम दिन की परीक्षा को शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं व्यवस्थित बताया । उन्होंने कहा कि सभी केदो पर परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सुविधा प्रदान की गई है। किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया है ।