Search

April 22, 2025 3:10 am

झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन पाकुड़ जिला कमिटी का विस्तार, नई कार्यकारिणी का गठन

पाकुड़ मे झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (JJA) के पाकुड़ जिला कमिटी की विस्तार को लेकर एक महत्वपूर्ण द्वितीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पाकुड़ के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर अहमद ने की, जिसमें लगभग दर्जनों पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक की शुरुआत में सभी उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को अपना परिचय दिया। इसके पश्चात, संगठन की मजबूती और पत्रकार बंधुओं के बीच एकता बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा हुई। सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि सभी को एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़ा रहना चाहिए और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महीने में एक बार नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि संगठन के कार्यों और सदस्यों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जा सके। साथ ही सदस्य्ता अभियान चलाया गया
इस दौरान, सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से JJA पाकुड़ जिला कमिटी का गठन किया गया। नई जिला कमिटी में सर्वसम्मति से शमशेर अहमद को जिला अध्यक्ष के रूप मे मनोनीत किया गया। तो वही जिला उपाध्यक्ष के रूप मे कार्तिक रजक,काजीरुल शेख,नुरुल इस्लाम को मनोनीत किया गया। जिला सचिव के रूप मे अबुल क़ासिम, रुपेश साहा के रूप मे मनोनीत किया गया। कोषाध्यक्ष के रूप मे सतनाम सिंह को मनोनीत किया गया है.इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे मक़सूद आलम,अभिषेक तिवारी, धनंजय साहा, स्वराज सिंह, रविशंकर मिश्रा, यासिर आराफत, ममता जायसवाल, अमर भगत को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
जिला कमिटी के गठन के पश्चात, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों ने संगठन के प्रस्ताव रजिस्टर में हस्ताक्षर कर अपनी सहमति जताई।
इसके साथ ही जिला अध्यक्ष शमशेर अहमद ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और उनसे संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने तथा पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने का आह्वान किया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर