Search

April 21, 2025 10:10 pm

दो साल से फरार चल रहे जमीन जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाकुड़ पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहा है जमीन जालसाज को मंगलवार गिरफ्तार किया है । गिरफ़्तार युवक की पहचान मोतिउर रहमान बड़ी अलीगंज का रहने वाला बताया जा रहा है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साजिरूद्दीन शेख जोकि अनुपा नगर,तारानगर पंचायत के रहने वाले हैं उन्होंने बताया कि 2023 में मोतीउर से जमीन खरीदा उसे एवज में 2 लाख रुपए जमीन के लिए दिया और मोतीउर ने रजिस्ट्री ऑफिस जाकर कागजात जमा किया उसके बाद से मोतिउर फरार चल रहा था । मोतीउर की जमीन जालसाजी तब प्रकाश में आया है जब साजिरूदिन के परिचित को ही मोतीउर जमीन बेच दिया । जिसकी शिकायत मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर किया गया थाना से कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित साजिरूद्दीन जमीन दलाल की खोज खबर रखने लगा इसी दौरान मंगलवार को साई गेस्ट हाउस में मोतिउर की रहने की खबर मिली पीड़ित साजीरूद्दीन ने नगर थाना को खबर किया । नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर 420 के आरोपी मोतिउर रहमान को तुरंत हिरासत में लिया । मोतीपुर पर आरोप है की एक जमीन को दो बार बेच दिया । न्यायालय द्वारा एनपीडब्ल्यू वारंट भी 2 महीना पहले जारी हुआ है । खबर लिखे जाने तक न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही थी ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर