Search

October 14, 2025 11:18 am

पाकुड़ के स्थानीय उत्पादों की धमाकेदार प्रदर्शनी, JIASOWA दीपावली मेले में ‘Roots of पाकुड़’ और ‘आकांक्षा हाट’ स्टॉलों पर उमड़ी भीड़।

पाकुड़। झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (JIASOWA) द्वारा आयोजित दीपावली मेला इस बार भी जोरदार रहा। जिला प्रशासन, पाकुड़ के ‘Roots of पाकुड़’ और ‘आकांक्षा हाट’ स्टॉलों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही।
‘Roots of पाकुड़’ में जिले के स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार हस्तशिल्प, पारंपरिक कलाकृतियाँ, पत्थर के उत्पाद, संथाली कला से सजे वस्त्र, आभूषण और खाद्य पदार्थ प्रदर्शित किए गए। वहीं ‘आकांक्षा हाट’ में ग्रामीण और शहरी महिलाओं द्वारा निर्मित उच्च गुणवत्ता वाले दस्तकारी सामान, हर्बल उत्पाद और दीपावली-थीम वाले सजावटी सामान ने आगंतुकों को खूब आकर्षित किया।
आगंतुकों ने कहा कि स्टॉलों के जरिए उन्हें न सिर्फ उत्कृष्ट स्थानीय उत्पाद मिल रहे हैं, बल्कि वे सीधे कारीगरों और महिला उद्यमियों को आर्थिक सहयोग भी दे रहे हैं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि इन स्टॉलों का उद्देश्य पाकुड़ के कारीगरों और महिला उद्यमियों को पहचान दिलाना और उनके उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाना है। यह केवल बिक्री का अवसर नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है।
JIASOWA दीपावली मेले में इन स्टॉलों की लोकप्रियता साबित करती है कि सही मंच और प्रोत्साहन मिलने पर स्थानीय उत्पाद राष्ट्रीय और वैश्विक बाजार में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।

img 20251011 wa00177239659053724580886
img 20251011 wa00165980526851214804352

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर