Search

July 31, 2025 5:01 am

पाकुड़ वन प्रमंडल द्वारा विशेष कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सतनाम सिंह

इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त वरूण रंजन, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी वन क्षेत्र अधिकारी अमड़ापाड़ा आर.बी प्रसाद, सुरजीत कुमार घोष अंशु कला केंद्र पाकुड़ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

पाकुड़ वन प्रमंडल द्वारा वीर कुंवर सिंह पुराना टाउन हॉल में वन पर्यावरण, वन प्राणियों के प्रति आमजनों एवं स्कूली बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 13-12- 2022 से 16-12-2022 तक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरुआत Forest Art Exhibition के साथ की गई। वहीं बंगाल, असम एवं झारखंड के विभिन्न जिला से आए आर्ट कलाकारों द्वारा लगाए गए आर्ट प्रदर्शनी का सभी पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।

आज दिनांक 14:12 2022 को जिला स्तरीय स्टेडियम बैंक कॉलोनी पाकुड़ में सभी स्कूल के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को वन पर्यावरण एवं वन प्राणियों से संबंधित चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम हेतु कुल 4 कैटेगरी बनाए गए हैं। प्रथम केटेगरी 04 से 08 वर्ष के स्कूली बच्चे, द्वितीय कैटेगरी 09 से 14 वर्ष के स्कूली बच्चे, तृतीय कैटेगरी 15 से 20 वर्ष के स्कूली बच्चे, चतुर्थ कैटेगरी में स्कूली बच्चों के अभिभावकगण शामिल हुए। सभी कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand