Search

October 16, 2025 11:31 pm

पुलिस अधीक्षक ने की अपराध गोष्टी की समीक्षात्मक बैठक,

राजकुमार भगत

थाना प्रभारी को दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश

पाकुड़। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षात्मक बैठक की गई । बैठक में माह जुलाई -2023 में किये गए कार्यो की समीक्षा की गई । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना – ओपी प्रभारी को माननीय न्यायालय में विचाराधीन कांडो में दोषसिद्धि दर बढ़ाने हेतु अभियुक्त गवाहों को निर्धात समय में कोर्ट में उपस्थित करने ,लंबित वारंट के निष्पादन हेतु छापामारी अभियान चलाने, अवैध कोयला, बालु, पत्थर के परिवहन – भंडारण पर पुर्णता अंकुश लगाने,. लॉटरी- अवैध नशीली पदार्थों के खरीद बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई , आवेदनकर्ता- अमजानो के समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किए जाने,लंबित सभी कांडो का गहन समीक्षा कर सभी कार्यवाही पूर्ण करते हुवे कांडो के निष्पादन करने, एवं थाना क्षेत्र में अपराधों के नियंत्रण तथा आवासीय विद्यालयों के आस पास शरारती तत्वों पर अंकुश लगाने आदि का निर्देश सभी थाना एवं ओपी प्रभारी को दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारी कार्यों का अवहेलना ना करें उसे गति प्रदान करते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करे। मौके पर सभी थाना एवं ओपी के प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

IMG 20230810 WA0020
IMG 20230810 WA0019

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर