अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया थाना क्षेत्र के तेतुलिया से शनिवार को स्थानीय पुलिस ने कोयला लदे दो मोटरसाइकिल को जब्त किया है । दोंनो मोटरसाइकिल में करीब 10 क्विंटल कोयला लदा हुआ पाया गया । मिली जानकारी के अनुसार पु.अ. नि. बुधराम हेम्ब्रम ने अपने नियमित गश्ती में निकले थे कि गुप्त सूचना मिली थी कि लागडुम गांव होते हुए तेतुलिया जाने वाले रास्ते से दो मोटरसाइकिल पर कोयले की अवैध तस्करी का परिचालन किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर उन्होंने दलबल के साथ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कोयला लदे दो मोटरसाइकिल तेज गति से जा रही थी । पुलिस वाहन को देखते ही मोटरसाइकिल छोड़ कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद कोयला लदे बिना नम्बर के दोंनो बजाज डिस्कोभर मोटरसाइकिल को जब्त कर किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल के मालिक पर कई धाराओं में कांड संख्या 01/25 के तहत केस दर्ज कर लिया है।