Search

April 22, 2025 2:46 am

पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, हेलमेट और कागजात की जांच को दिया महत्व

पुलिस अधीक्षक पाकुड के निर्देशानुसार सोमवार देर रात्रि को पाकुड़िया थाना के सामने एवं सीमाई क्षेत्र में ए एस आई नील नाथ सिंह एवं पुलिस जवानों की मौजूदगी में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया । मौके पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की कागजात एवं डिक्की की जांच की गई । दो पहिया वाहन सवार लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं हेलमेट जरूर पहनने , एवं एक से ज्यादा वाहन में कतई सवार नहीं होने को लेकर भी जागरूक किया गया । वहीं जांच के दौरान जिनके पास वाहन से संबंधित कोई कागज , ड्राइविंग लाइसेंस , इंस्योरेन्स आदि नहीं मिला वैसे गाड़ियों को रोककर रखा गया । तथा कागज लाकर दिखाने के उपरांत ही हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर