राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीआरसी हिरणपुर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान व क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 25 विद्यालयों के कक्षा छह , सात व आठ के 75 बच्चो ने भाग लिया। इसमे क्विज प्रतियोगिता में कक्षा छह के बालिका वर्ग में दीपशिखा कुमारी तारापुर प्रथम , इलियास मुर्मू कितताझोर द्वितीय , ललिता कुमारी वीरग्राम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वही बालक वर्ग में प्रीतम कुमार मोहनपुर प्रथम , असूल शेख तोड़ाई द्वितीय , आसिम आलम तारापुर ने तृतीय , कक्षा सात के बालिका में विशोका कुमारी तोड़ाई प्रथम , प्रियंका कुमारी धोवाडांगा द्वितीय , प्रियंका कुमारी कस्तूरबा तृतीय , बालक में जीत कुमार वीरग्राम प्रथम , दिप दास डांगापाड़ा द्वितीय , जुबैद अंसारी तोड़ाई तृतीय , कक्षा आठ के बालिका वर्ग में मंगरी कुमारी धोवाडांगा प्रथम , अनिता सोरेन कस्तूरबा द्वितीय , नियति कुमारी कस्तूरबा तृतीय व बालक वर्ग में रोहित साहा वीरग्राम प्रथम , ऋषभ साहा डांगापाड़ा द्वितीय व राहुल हेम्ब्रम तोड़ाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस तरह विज्ञान प्रोजेक्ट में कक्षा छह के राशि कुमारी प्रथम , मिली कोड़ा द्वितीय , काजल कुमारी तृतीय , कक्षा सात में लक्ष्मी कुमारी प्रथम , नेहा मुर्मू द्वितीय , प्रीति कुमारी तृतीय व कक्षा आठ में अनुराधा कुमारी प्रथम व राखी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीईईओ रफीक आलम ने सभी विजेता छात्रों को पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र दिया गया। इस अवसर पर बीपीओ किशन भंगत , बीआरपी संजय जयसवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।