रिपोर्ट राजकुमार भगत
पाकुड़ जिला के स्थनीय मध्य विद्यालय धनुषपूजा पाकुड़ में प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय से संबंधित डाटा को ओनलाइन भरने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक अमृत ओझा, ताईजूद्दीन शेख, अर्पिता कुमारी एवं बरूण भगत द्वारा विद्यालय से संबंधित डाटा को सही सही भरने से संबंधित विशेष जानकारी दी गई। विद्यालय भवन कि स्थिति, कमरों की संख्या, शौचालय की सुविधा, स्मार्ट क्लास, शिक्षकों का विवरण समेत विद्यालय से संबंधित सभी तरह का डाटा अपलोड करना है। प्रशिक्षक अमृत ओझा ने बताया कि यूडायस प्लस डाटा बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं और आवश्यकताओं का आकलन कर विभाग एवं सरकार योजना तैयार करती है। इसे भरने में सावधानी बरतने का निर्देश दिया ताकि सही जानकारी मिल सके।
मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक बद्री रविदास, शमीम अख्तर, दिलीप कुमार राय, रीना साहा, कोनिका टूडू, रियाजूद्दीन अंसारी,कपूर महतो, शंभूशरण यादव,अविनाश पंडित, रोहित मंडल,कूलदीप महतो, पोखन महतो समेत सभी विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे।