Search

July 27, 2025 10:23 pm

बकरीद के रंग में रंगा पार्क, सिद्धु कान्हु पार्क में उमड़ी भीड़, सेल्फी और मस्ती का माहौल

बकरीद पर्व के दूसरे दिन भी शहर के पार्कों में लोगों की भीड़ उमड़ी। सिद्धु कान्हु पार्क में बच्चे, महिलाएं और पुरुष मस्ती करने पहुंचे। पार्क में लगी दुकानों से लोगों ने तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। पार्क का हाल ही में जिर्णोद्धार हुआ है और बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले लगाए गए हैं। साथ ही “आई लव पाकुड़” लिखकर एक नया सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां बच्चे और महिलाएं सेल्फी लेते नजर आए। पार्कों में तरह-तरह के फास्ट फूड, चाट, घुघनी की दुकानें लगी थीं। चरखी, झूले और मिक्की माउस ने पार्क की शोभा बढ़ाई। लोग एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद पर्व की मुबारकबाद दे रहे थे और पर्व की खुशियां मना रहे थे। रविवार को भी पर्व की खुशी लोगों के चेहरे पर दिखाई दे रही थी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर