Search

October 16, 2025 11:25 pm

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश की एकता और अखंडता के लिए शपथ दिलाई गई।

धीरेन साहा

पाकुड़िया मेरा माटी,मेरा देश अभियान को लेकर गुरुवार को प्रखंड के बन्नोग्राम, बसंतपुर, डोमनगढ़िया, बड़ासिंहपुर,पलियादाहा, बीचपहाड़ी ,पाकुड़िया समेत18 पंचायत के विभिन्न गांव में शिला फल कश का अधिष्ठापन,पंच प्रण शपथ, वसुधा बंधन अमृत सरोवर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चिन्हित तालाबो के चारो ओर 75 प्रजाति के 75 पौधरोपण किया किया गया। वही कार्यक्रम स्थल पर वीरो की वंदना, देश के एकता और अखंडता के लिए सभी लोगों को ने शपथ लिया साथ ही प्रत्येक गांव के पवित्र मिट्टी और जल को कलश में रखकर उपस्थित बीआरपी सहित अन्य को सोपा गया व झंडोत्तोलन के उपरांत राष्ट्रीय गान के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया किया गया। इस मौके पर मोंगला बांध पंचायत के शिकारपुर गांव में अमृत सरोवर कार्यक्रम स्थल पर बीडिओ मनोज कुमार, सीओ किरण डांग पंचायत के मुखिया करुणा हेम्ब्रम के द्वारा भगवती मुर्मू का तालाब किनारे 75 पौधारोपण कर वीरों की वंदना व झंडोत्तोलन के उपरांत राष्ट्रीय गान के साथ ही कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। मौके पर पंचायत के सभी वार्ड मेंबर, पंचायत सचिव त्रिदीप शिव, जेएसएलपीएस बीपीओ राजीव कुमार एवं रोजगार सेवक सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

IMG 20230810 WA0057
IMG 20230810 WA0058

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर