Search

July 12, 2025 7:56 am

मोहनपुर हादसे में पीड़ित परिवार को मिली राहत, अजहर इस्लाम ने निभाया वादा

वादे नहीं, जनसेवा में विश्वास की मिसाल बने एनडीए प्रत्याशी।

बजरंग पंडित

पाकुड़। मोहनपुर गांव के एक युवक की कुछ दिन पूर्व हुई दर्दनाक मौत, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया था, अब एक राहत भरी खबर लेकर आई है। हाईवा की टक्कर से जान गंवाने वाले युवक के परिवार के समर्थन में आगे आए एनडीए प्रत्याशी और समाजसेवी अजहर इस्लाम ने उस समय जो वादा किया था, आज उसे निभा कर उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। हादसे के दिन अजहर इस्लाम ने न सिर्फ सोनाजोड़ी में लगे चार घंटे लंबे जाम को शांतिपूर्ण ढंग से हटवाया था, बल्कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और ट्रक मालिक से मुआवजा दिलवाने का भरोसा भी दिया था। आज, उन्होंने उस वादे को निभाते हुए पीड़ित परिवार को दो महीने का राशन और आर्थिक सहायता प्रदान की।
स्थानीय लोगों ने अजहर इस्लाम की पहल की सराहना करते हुए कहा कि राजनीति में बहुत से लोग वादे करते हैं, पर निभाते कम ही हैं। अजहर इस्लाम ने साबित कर दिया कि वे सिर्फ भाषण नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर काम में विश्वास रखते हैं। यह कदम न केवल पीड़ित परिवार के लिए राहत लेकर आया, बल्कि जनसेवा के प्रति उनके समर्पण की भी मिसाल बन गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर