पाकुड़:केंद्रीय सरकार की और से किए गए वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ में मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को मस्जिदों में काला बिल्ला लगाकर जुम्मे की नमाज अदा कर विरोध प्रदर्शन किया । शहर के मदपाड़ा मस्जिद में काला बिल्ला लगा कर विरोध किया गया। मो० ज़ैकी सादिक, अब्दुल हलीम, तंज़ीम आलम, नज़ीर हुसैन, एज़ाज़ आलम, अरमान आलम आदि ने बताया कि पहले मुस्लिम समुदाय के लोग समाज की सेवा के लिए मस्जिद, मदरसा, अस्पताल आदि निर्माण के लिए विभिन्न चल अचल संपत्ति वक्फ किया करते थे और आज भी करते है। लेकिन सरकार वक्फ बिल में संशोधन कर मुस्लिम समुदाय को को निराश करने का काम कर रही है है। इस बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश है। मुस्लिम समुदाय इस बिल को रद्द करने की मांग सरकार से करते है।
