Search

July 31, 2025 2:01 am

सड़क दुघर्टना में उधवा के मजदूर की हैदराबाद में हुई दर्दनाक मौत



*साढ़े तीन महीने पूर्व मजदूरी के लिए गया तेलंगाना*

फोटो। रोते बिलखते मृतक की पत्नी व अन्य

*जयराम मंडल*

उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के बाघपिंजरा गांव के एक प्रवासी मजदूर रूहुल शेख (27) वर्ष की सोमवार की सुबह तेलंगाना के हैदराबाद में सड़क दुर्घटना दर्दनाक मौत हो गई। मौत ही खबर मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार बाघपिंजरा निवासी मझारूल शेख के पुत्र रूहुल शेख (27) वर्ष मजदूरी करने के लिए साढ़े तीन महीने पूर्व तेलंगाना के हैदराबाद गया था। वहां पर रूहुल शेख लाइटिंग का काम करता था। सोमवार की सुबह करीब 5 बजे वह अपने कमरे से निकलकर मुख्य सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार हाइबा की चपेट में आ गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी उनके साथियों ने दूरभाष के माध्यम से परिजनों को दिया। हैदराबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। एंबुलेंस के माध्यम से शव को पैतृक गांव लाया जा रहा है।


4 वर्ष पूर्व हुई थी रूहुल की शादी :

सड़क दुर्घटना में मृतक रूहुल शेख की शादी करीब 4 वर्ष पूर्व फुदकीपुर गांव की आसिफा खातुन के साथ हुई थी। मृतक की पत्नी आसिफा खातुन ने बताया कि उनके पति मजदूरी कर परिवार का पालनपोषण करते थे। साथ ही बताया कि उनके एक पुत्री तमन्ना खातुन (3) वर्ष एवं ढ़ाई महीने का एक दूधमुंही पुत्र तमीम शेख है। मौत के बाद परिवार का सारा बोझ अब उनकी पत्नी को उठाना पड़ेगा। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand