Search

July 1, 2025 10:30 pm

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रन फॉर रोड सेफ्टी का किया गया आयोजन

राजकुमार भगत

पाकुड। सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत समाहरणालय स्थित ग्राउंड से शहरकोल, कोयला रोड से होते हुए वापस समाहरणालय ग्राउंड पहुंच कर समाप्त हुई। उपायुक्त वरूण रंजन व पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी.जनार्दनन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहन चालकों को परिवहन नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य रन फोर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया ताकि वाहन चालकों एवं राहगीरों के लिए सड़क पर चलना सुरक्षित हो। सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। कई बार दुर्घटनाएं होने पर स्थितियां नियंत्रण में नहीं रहती हैं,ऐसे में सड़क पर वाहन चलाने,सड़क पर चलने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार गर्ग ने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आमजनों/वाहन चालकों से यातायात नियमों का अनुपालन करने का अपील किया। मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर