सतनाम सिंह
9जुलाई 1948 को हुई थी स्थापना, 45 लाख है सदस्य
पाकुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।
इसी निमित्त विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस के 1 दिन पूर्व नगर के राज प्लस टू उच्च विद्यालय एवं जिदातो इंटरमीडिएट विद्यालय में पौधारोपण अभियान चलाया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र छात्राओं को वृक्ष संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने हेतु शपथ भी दिलाई गई।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही महाविद्यालय मंत्री दुलाल चंद्र दास के द्वारा एक जरूरतमंद कैंसर मरीज के लिए रक्तदान किया गया। महाविद्यालय मंत्री दुलाल चंद्र दास ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता होने के नाते समाज के प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु प्रयास हमारा कर्म है।इस अवसर पर सिद्धू कानू मुर्मू दुमका विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय संयोजक बम भोला उपाध्याय ने बताया कि विद्यार्थी परिषद नींद 75 वर्षों में देशभर के छात्र-छात्राओं की पहली पसंद के रूप में विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त किया है।हमारी महत्वपूर्ण बात है की हमारा विश्वास है कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का लक्ष्य अकेले से नहीं होगा । ना कोई चंद मुट्ठी भर इंटेलेक्चुअल्स, थिंकटैंक्स, पॉलिसी मेकर्स या समाज का कोई एक विशिष्ट वर्ग, जैसे दुनिया के किसान , मजदूर एकत्र हो जाएं और हम सब बदल देंगे यह संभव नहीं है, राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का लक्ष्य भी कोई भी एक वर्ग नहीं कर पाएगा । भारत के प्रत्येक व्यक्ति के जन सहभागिता से ही यह संभव है । यही राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने का एकमात्र विकल्प है। विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष देश के लिए आंदोलन समाज के लिए छात्रों को आज का नागरिक बनाते हुए समाज के प्रत्येक समस्या का समाधान देश के शैक्षणिक परिसरों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पास हो ऐसे कर्तव्य के प्रति समर्पित रहा है।।3 बीघा जमीन हो, चिकननेक जैसा विषय हो, विद्यार्थी परिषद ने सदैव देश हित में कार्य करने वाले लाखों युवाओं के व्यक्तित्व का निर्माण करते हुए राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित की है।