Search

July 1, 2025 9:02 pm

एक विवाहिता महिला की निर्मम हत्या ,मृतक महिला के शरीर के 19 टुकड़े बरामद

सतनाम सिंह

मृतक महिला के पति समेत सभी परिजन पुलिस के हिरासत में पूछताछ जारी

मृतिका की मात्र 10 दिन पहले ही प्रेम विवाह हुई थी

साहिबगंज:- साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है जहां एक 22 वर्षीय युवती की हत्या कर उसके शरीर को धारदार हथियार से काटकर अलग अलग कर दिया है अभी तक पुलिस को अलग-अलग जगहों से युवती के शरीर के कुल 19 टुकड़े बरामद हुए हैं जिसमें युवती के सिर को पुलिस तलाश कर रही है। युवती की शादी लगभग 10 दिनों पहले हुई थी। वहीं पुलिस मृतक युवती के पति सहित सभी घरवाले को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही जिस घर में यह हत्याकांड हुई है उस घर को पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया है। अभी दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच की आंच अभी कम भी नहीं हुई है कि साहिबगंज में भी मानवता को शर्मसार करने वाली एक लोमहर्षक घटना घटी हैं । यहां प्रेम शादी के महज 10 दिनों बाद ही पति दिलदार अंशारी द्वारा अपने दूसरे समुदाय की पत्नी रुबिका पहाड़िन का कई टुकड़े कर दिया। मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज करते हुए अब तक मृतिका के शरीर के 19 टुकड़े को बरामद कर लिया है, जबकि उसके सिर की तलाश में अब भी जुटी हुई है। शनिवार की शाम को बोरियो संताली के आंगनबाड़ी के पास एक बोरा में एक शव होने की सूचना बोरियो थाना पुलिस को मिली थी। उसके बाद पुलिस ने वहां से एक बोरा में टुकड़ों में काटकर रखा गया रुबिका का शव बरामद किया। हालांकि उसमें सिर गायब था। जांच के क्रम में मामले में दबोचे गए दिलदार ने शव को पहचान अपनी पत्नी रुबिका के रूप में की। इधर घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार की देर शाम जिले के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी घटनास्थल पहुंचे थे। रविवार की सुबह संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल भी पहुंच कर पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। डीआईजी एसपी के साथ घटनास्थल पर जाकर वहां का मुआयना किया।बाद में जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव थाना पहुंचे और घटना की जानकारी। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका रुबिका का पूरा परिवार रविवार की सुबह से ही बोरियो थाना पहुंच गए थे। पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए आरोपी पति दिलदार औरउसके परिवार के 7 सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रविवार की सुबह पुलिस बोरियो मोमिन टोला स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे घर की तलाशी लेते हुए घर को सील कर दिया। तलाशी के दौरान घर से कई सामानों को बरामद कर उसे जप्त भी किया गया। पुलिस के अनुसार परिवारिक विवाद में हत्या की गई है। हत्या को आरोपी पति दिलदार के मामा मैनुल अंसारी के बोरियो मोमिन टोला स्थित घर में शुक्रवार और शनिवार की रात को अंजाम दिया गया। शव को टुकड़े टुकड़े कर उसे बोरे में बांधकर बोरियो संथाली स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के बगल में छुपा कर रख दिया गया था। जहां से बाद में पुलिस ने शव को बरामद किया था। दो समुदायों से जुड़ा इस मामले को देखते हुए फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से बोरियो थाना को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मालूम हो कि साहिबगंज जिला अंतर्गत बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंडा पहाड़ निवासी सह मृतिका के पिता सूरजा पहाड़िया ने बताया कि उसकी चार बेटी और 2 बेटा है। उसके तीसरे नंबर की बेटी 22 वर्षीय रुबिका तकरीबन डेढ़ माह से बोरियो के बेल टोला निवासी दिलदार के साथ रह रही थी। जिसका परिजनों ने विरोध कर मामला को बोरियो थाना में लाया था, क्योंकि दिलदार पहले से ही शादीशुदा और एक बच्चे का पिता भी है। पुलिस कि उपस्थिति में मामले का फैसला होने के बाद दिलदार रुबिका से शादी कर अपने घर ले गया था। बताया जाता है कि तकरीबन 2 साल पहले भी रुबिका उसी दिलदार साल घर से फरार हो गई थी। बाद में रुबिका को समझा-बुझाकर उसके परिजन वापस घर ले गए थे। हालांकि इसके बाद भी आरोपी पति दिलदार का लगातार रुबिका का घर आना-जाना बना हुआ था।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर