रिपोर्ट–धीरेन साहा
महेशपुर संवाददाता:-
महेशपुर थाना क्षेत्र के खांपुर गांव में एक 18 वर्षीय नव विवाहिता ने अपने पिता के घर में फांसी लगाकर आत्माहत्या करने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका फातिमा खातून के पिता असगर शेख ने महेशपुर थाने में लिखित आवेदन में उल्लेख किया की कुछ समय पहले से बेटी फातिमा खातून का मानसिक संतुलन ठीक नही था। ग्रामीणों की कहने पर बीते शनिवार को शादी करवाया । लेकिन ऐसा कुछ देखने को मिलेगा मुझे पता नही था । जबकी मृतिका के पिता ने थाने में लिखित आवेदन देकर आगे की करवाई नही करने की गुहार लगाई है ।


